हमारे लिए सब अच्छे'; विदेश मंत्री ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पर दिया रोचक जवाब


  


 हमारे लिए सब अच्छे'; विदेश मंत्री ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पर दिया रोचक जवाब

अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। जनवरी, 2025 में अमेरिका को अगला राष्ट्रपति मिल जाएगा। भारत के लिए रिपब्लिकन या डेमोक्रेट प्रत्याशी / राष्ट्रपति में कौन बेहतर साबित होगा? इस सवाल पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने रोचक जवाब दिया है।

अमेरिका में अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा इस सवाल पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। नवंबर में मतदान के बाद जनवरी, 2025 में अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का नाम सामने आएगा। डेमोक्रेट खेमे से भारतवंशी कमला हैरिस प्रत्याशी हैं। कमला हैरिस राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। इस बार वे खुद ताल ठोक रही हैं। उनके सामने रिपब्लिकन खेमे के नेता और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनौती है। दोनों खेमे अपनी जीत को लेकर दावे कर रहे हैं। भारत के लिए इन दोनों नेताओं में कौन बेहतर राष्ट्रपति साबित होगा? इस सवाल पर भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया।


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'हमारे लिए सब अच्छे हैं।' उन्होंने जब एक परिचर्चा के दौरान यह जवाब दिया दो सभा में मौजूद तमाम लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। विदेश मंत्री की टिप्पणी इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत की विदेश नीति काफी हद तक अगले राष्ट्रपति और भारत के प्रति उनके रवैये पर निर्भर रहेगी। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने एक सभा में कहा था कि वे राष्ट्रपति बनने के बाद भारत की कंपनियों से अमेरिका में सामान के आयात पर बड़ा टैरिफ लगाएंगे।

वहीं दूसरी तरफ कमला हैरिस के भारतवंशी होने के कारण उनके प्रति भी देश के अलग-अलग तबकों में खासी दिलचस्पी है। ट्रंप और हैरिस दोनों की जीत की दुआएं मांगते हुए लोगों ने हवन-पूजन किए हैं।हमारे लिए सब अच्छे'; विदेश मंत्री ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पर दिया रोचक जवाब

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال