*बुलन्दशहर ब्रेकिंग*
बुलंदशहर: बदायूं स्टेट हाईवे पर सरेआम कार सवार लुटेरों ने कार सवार महिलाओं से की लूटपाट।
बेख़ौफ़ नकाबपोश कार सवार 8-10 बदमाशों ने ओवरटेक कर कार रुकवाई और की लूटपाट।
भाई को गोद भराई कर कार से लौट रहा था पीड़ित परिवार, परिवार की कई महिलाएं भी कार में थी सवार।
नकाबपोश लुटेरे महिलाओं के गले से सोने के हार, सोने की कई चेन और कई मंगलसूत्र लूट कर फरार।
पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी।
अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के खखुडा भट्टे के पास मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे पर देर रात