भाकियू अध्यक्ष (अ.) पं सचिन शर्मा ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आश्वासन पर खत्म किया एसीपी ऑफिस का घेराव, 7 दिन के आश्वासन पर खत्म किया घेराव


_____________________________

भाकियू अध्यक्ष (अ.) पं सचिन शर्मा ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आश्वासन पर खत्म किया एसीपी ऑफिस का घेराव, 7 दिन के आश्वासन पर खत्म किया घेराव





लोनी के परमहंस विहार में दूसरे समुदाय के द्वारा एक बुजुर्ग पर पथराव कर मारपीट मामलें में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों को थाने से छोड़ने और बुजुर्ग को न्याय नहीं मिलने पर भाकियू अजगर द्वारा एसीपी इंदिरापुरी के कार्यालय के घेराव की खबर से हड़कंप मच गया । हजारों की संख्या में विभिन्न संगठन एवं किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर एसीपी कार्यालय का घेराव करने आगे बढ़े तो विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मामलें में हस्तक्षेप करते हुए पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। एसीपी अंकुर विहार से बात कर मामलें में 1 सफ्ताह में कठोरतम कार्यवाही करते हुए न्याय सुनिश्चित करने को कहा जिसके बाद किसान यूनियन पंडित सचिन शर्मा ने गहराव स्थगित करते हुए कहा कि जो जुबान पुलिस ने दी है वो उसपर कायम रहे और मामलें में न्याय सुनिश्चित किया जाए वरना किसान और ब्राह्मण समाज के सभी संगठन व सभी बिरादरी के लोग पुनः न्याय मांगने के लिए सड़कों पर होंगे।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال