100वें वर्ष में पदार्पण कर रहा है संघ,





 100वें वर्ष में पदार्पण कर रहा है संघ, 

विजय दशमी के अवसर पर ककोड़ खंड में आरएसएस का पथ संचलन का आयोजन हुआ। मुख्यवक्ता प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख यशपाल जी ने कहा कि संघ अब पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सद्भाव, सामाजिक समरसता की ओर कार्य करेगा। भारत सभी क्षेत्रों में अग्रसर हो रहा है, ऐसे में हमें वैश्विक स्तर से चुनौतियों से तो निपटना है, साथ ही आंतरिक सुरक्षा को हमको भी ध्यान में रखना होगा। कार्यक्रम में जिला संघचालक कृष्णपाल जी, खंड संघचालक समय सिंह जी , ककोड़ चैयरमैन मोहित सिंघल, कृष्ण कनकपुर, कुलदीप भाटी सुनपेडा आदि मौजूद रहे और ककोड़ नगर में संचलन का भव्य स्वागत हुआ और प्रशासन भी अपना सहयोग देता दिखा।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال