डोनाल्ड ट्रंप जीते तो विरोधी ने की आत्महत्या, मरने से पहले पत्नी-बेटे समेत चार लोगों को गोलियों से भूना

 डोनाल्ड ट्रंप जीते तो विरोधी ने की आत्महत्या, मरने से पहले पत्नी-बेटे समेत चार लोगों को गोलियों से भूना







अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ऑनलाइन पोस्ट करने वाले शख्स ने खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पहले शख्स ने अपनी पत्नी और बेटे को मारा। उससे पहले अपनी पूर्व पत्नी और उसके बेटे की भी जान ली। पुलिस को दो घरों से पांच लोगों के शव मिले हैं। पुलिस के मुताबिक शख्स मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहा था।

सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अक्सर पोस्ट करने वाले शख्स ने अपना पूरा परिवार खत्म कर दिया। ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद शख्स ने यह कदम उठाया है। मामला अमेरिका के मिनेसोटा राज्य का है। शख्स ने अपनी पत्नी, पूर्व पत्नी और दो बेटों को मौत के घाट उतारने के बाद खुदकुशी की। शख्स की पहचान एंथनी नेफ्यू (46) के तौर पर हुई है।

*पूर्व पत्नी और उसके बेटे को मारा*

पुलिस के मुताबिक शख्स डोनाल्ड ट्रंप का मुखर विरोधी था। वह सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रंप विरोधी पोस्ट साझा करता था। वह मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहा था। पुलिस को दो घरों से पांच लोगों की लाशें मिली हैं। सबसे पहले एंथनी नेफ्यू की पूर्व पत्नी एरिन अब्रामसन (47) और उनके बेटे जैकब नेफ्यू (15) को गुरुवार को घर में मृत पाया गया। दोनों की मौत गोली लगने से हुई थी।

*'मैं धार्मिक कट्टरपंथियों से भयभीत हूं'*

एंथनी नेफ्यू डोनाल्ड ट्रंप को नापसंद करता था। वह सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रंप के खिलाफ पोस्ट साझा करता था। मौत से पहले भी उसने ट्रंप के खिलाफ पोस्ट को साझा किया। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक इसी साल जुलाई मेंएंथनी नेफ्यू ने पोस्ट किया था कि दुनिया अब शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में नहीं रह सकती। इसका एक बड़ा कारण धर्म है। मैं धार्मिक कट्टरपंथियों से भयभीत हूं, जो अपने गलत विश्वासों को मुझ पर और मेरे परिवार पर थोप रहे हैं। मेरे मन में चुड़ैल के रूप में सूली पर जला देने वाले या जलते क्रॉस पर सूली पर चढ़ा दिए जाने वाले विचार आते हैं

 *ट्रंप पर साधा था निशाना*

 पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प, राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की फोटो थी। ट्रंप की तस्वीर पर 'नफरत' शब्द लिखा है। वहीं डेमोक्रेट नेताओं के नीचे आशा, ठीक और बढ़ो जैसे शब्द लिखे हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ प्रचंड जीत दर्ज की है। वे 20 जनवरी को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे।

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال