यातायात महा- 2024 के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर मे स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया

 यातायात महा- 2024 के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर मे स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया




मेरठ। सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शिव रोड कैरियर पर यातायात महा- 2024 के अंतर्गत यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया। कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईजी नचिकेता झा द्वारा फीता काटकर किया गया, इस दौरान एसएसपी विपिन ताडा, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र, एएसपी अंतरिक्ष जैन, सीएमओ अशोक कटारिया एवं यूपी मोटर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जोन अध्यक्ष अमरजीत पिंकी चिन्योटी ने सभी ट्रक चालकों से सतर्कता के साथ वाहन चलाने की अपील की। इस दौरान 200 से अधिक चालकों की स्वास्थ्य टीम द्वारा नेत्र जांच की गई। इस दौरान आई नचिकेता झा ने चालकों को चश्मे भी भेट किए गए। अनुज विज, विकास गांधी, राजन गुप्ता, कमल ठाकुर, राजेश विज, दिपांशु चिन्योटी, समीर कोहली, नितिन विज, राज शर्मा, नरेन्द्र सिंह, राजकुमार सचदेवा आदि मौजूद रहें।

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال