अंधेरों से कह दो कहीं और जाकर घर बसा ले अपना.. आज मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है! नरेंद्र सिंह थाना प्रभारी ककोड

 अंधेरों से कह दो कहीं और जाकर घर बसा ले अपना..

      आज मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है! नरेंद्र सिंह थाना प्रभारी ककोड




इंसानियत का रिश्ता बहूत बड़ा होता



फरमान हिंदुस्तानी


 ककोड। (बुलंदशहर) दीपावली के अवसर पर खुशियों को मनाने और उन्हें बांटने का सभी का अपना अलग-अलग खूबसूरत अंदाज होता है।सच्चाई यह है कि त्यौहार हमें एक दूसरे से जोड़ते हैं करीब लाते हैं तथा परस्पर सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं।पुलिस विभाग में भी काफी समय से त्यौहार को मनाने और खुशियों को बांटने की परंपरा प्रचलित हुई है।एक बार फिर नरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी ककोड 


ने दीपावली पर लोगों का मन जीतते हुए व मानवता दिखाते हुए यह दिखा दिया कि इंसानियत का रिश्ता बहूत बड़ा होता है। नरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी ककोड ने बताया कि दिवाली का खास त्योहार है और ज्यादातर लोग त्योहार के मौके पर अपनों के बीच रहकर त्योहार मनाते है लेकिन हर बार की तरह उन्होंने स्वयं इस दिवाली के त्योहार को खास और अलग बनाने की कोशिश की है। वह अपनी टीम को साथ लेकर ककोड थाना क्षेत्र के बाजरो पैदल मार्च निकाला और व थाना पहुंचे और पुलिस स्टाफ के साथ दिवाली की खुशियां साझा की और साथ ही उनसब के साथ दिवाली मनाई इसके साथ ही उन्होंने सभी को उपहार देते हुए मिठाई बाटी। नरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी ककोड ने कहा कि  थाना स्टॉप के साथ त्योहार मनाने मैं खुशी मिलती है।





أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال