अलीगढ़/गोंडा नगला दरबर पथवारी पर हुआ महा विशाल मां दुर्गा का जगराता
गोंडा नगला दरबर बस स्टेंड पर बने पथवारी मंदिर पर। बीती रात पथवारी मंदिर की सीमित के सदस्यों ने ।माता रानी का जगराता कराया । जिसमे ऑडियो वीडियो टी वी कलाकार मनोज शर्मा पागल रसिक व लेडीज कलाकारों ने अपनी टीम के साथ ।इंदौर से चल कर आए।कजरारे तेरे मोटे मोटे नैन। व तेरी सूरत से दिल भरता नहीं ।अपनी एल्बम के कृष्ण राधा के भजन सुना कर ।जनता के दिल को जीता। और इन गानों पर पथवारी सीमित के सदस्य और क्षेत्र के सभी श्रोता नाचते झूमते नजर आए ।और मनोज पागल की टीम ने एक से एक राधा कृष्ण की झांकी व भोले बावा के साथ। अघोरी और माता पार्वती और भोले के सभी गड़ो के श्वरूपो ने। सभी जनता का मन को मोहा। और मनोज पागल के साथ कमेटी के सभी सदस्य ।पंकज सांई राम,।अनिल चौधरी जिला पंचायत सदस्य,।चौधरी घूरे सिंह प्रधान नगला दरबर।ज्ञानीसिंह।भूदेव सिंह कुंतल। धर्मवीर उर्फ धर्मा भईया।व उनकी सारी टीम।और,मुकेश सिंह, गौरव पत्रकार,बाबू पत्रकार,और सभी नगला दरबर गोंडा के भक्त जनों ने माता रानी के जगराते का सारी रात। नाचते,झूमते आनंद लिया ।थाना गोंडा के क्षेत्र अधिकारी सुनील तोमर ने अपनी पोलिस टीम को भी भेजकर कर सुरक्षा कराई ।और अपनी ड्यूटी निभाई इस जगराता की सभी शहर और क्षेत्रवासियों ने बहुत सराहना की।