भारत के प्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट एवं आरटीआई एक्टिविस्ट रिबेल श्रद्धानंद पति को ग्लोबल यूनिवर्सिटी बोस्टन ने डॉक्टरेट इन सोशल वर्क के उपाधि इससे पूर्व रिबेल सदानंद पति ने एसएससी जीडी के 19ujawanon की लड़ाई को लड़ा हाल फिलहाल में लद्दाख में जो क्रांति चल रही है सोलंग वंशूक उनके भूख हड़ताल को छुड़वाया पैरामिलिट्री के जवानों का पेंशन का केस वह दिल्ली कोर्ट से लड़ रहे हैं भारत में इसके अलावा 30 से ज्यादा अवार्ड उन्हें उनके समाज सेवा के लिए प्रदान किया गया है पाधि से नवाजा है ग्रेटर नोएडा के सीनियर सिटीजन सेक्टर P3 के रहने वाले रिबेल सदानंद पति को यूट्यूब और फेसबुक में करोड़ों लोग पसंद करते हैं मिलियंस में उनके व्यूज आते हैं 60 से ज्यादा बॉलीवुड के जो कलाकार हैं वह रिबेल सदानंद पति को फॉलो करते हैं
Tags
मुख्य न्यूज़

