अलीगढ़ में कोहरे का कहर: पेट्रोल पंप कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत, कार ने मारी बाइक में टक्कर


 अलीगढ़ में कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटना में एक पेट्रोल पंप कर्मी रोहित पनेठी की मौत हो गई। अपनी गर्भवती पत्नी की प्रसव पीड़ा के कारण घर लौटते समय उनकी बाइक को पीछे से एक वाहन ने टक्कर मार दी। हेलमेट न पहनने के कारण सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। कोहरे के कारण शव सुबह तक सड़क किनारे पड़ा रहा, जिसे बाद में राहगीरों ने देखा और पुलिस को सूचित किया।अलीगढ़। कोहरे में सड़क दुर्घटना ने एक युवक की जान ले ली। बाइक से घर जा रहे पेट्रोल पम्प कर्मी को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। कोहरे के कारण उनका शव कोई देख नहीं सका, सुबह जब राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया

कोहरे में वाहन की टक्कर से बाइक सवार पेट्रोलपंप कर्मी की मृत्यु

गंगीरी के हिदरामई निवासी रोहित पनेठी सिंहपुर गांव के पास पेट्रोल पंप पर काम करते थे। रविवार की शाम सात बजे ड्यूटी पर पहुंच गए। रात उनकी गर्भवती पत्नी कल्पना को प्रसव पीड़ा हुई तो वह रात करीब 11 बजे घर को निकल गए। उस वक्त काफी कोहरा था। जल्दबाजी में हेलमेट लेना भूल गए। कासगंज अलीगढ़ रोड पर तेहरा मोड़ पर पीछे से किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी

अलीगढ़ में कोहरे का कहर: गर्भवती पत्नी के लिए घर लौट रहे पेट्रोल पंप कर्मी की सड़क हादसे में मौत

जनपद में घने कोहरे ने एक और परिवार को उजाड़ दिया। कासगंज–अलीगढ़ रोड पर रविवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पेट्रोल पंप कर्मी की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कोहरे के कारण शव पूरी रात सड़क किनारे पड़ा रहा और सुबह राहगीरों की नजर पड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई।

गंगीरी थाना क्षेत्र के हिदरामई गांव निवासी रोहित पनेठी सिंहपुर गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत थे। रविवार शाम करीब सात बजे वह ड्यूटी पर पहुंचे थे। रात लगभग 11 बजे उनकी गर्भवती पत्नी कल्पना को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसकी सूचना मिलने पर वह बाइक से घर के लिए निकल पड़े।

प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार उस समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था। जल्दबाजी में रोहित हेलमेट पहनना भूल गए। जब वह कासगंज–अलीगढ़ रोड स्थित तेहरा मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रोहित सड़क पर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कोहरे और अंधेरे के कारण रात भर किसी को हादसे की भनक नहीं लगी। सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे शव पड़ा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गर्भवती पत्नी की हालत भी सदमे के चलते बिगड़ गई है। क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे के बाद कोहरे में सावधानी और हेलमेट पहनने को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

 

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال