समाज सेवी मिलन समारोह

 *ककोड़*: *समाज सेवी मिलन समारोह*



*समारोह का आयोजन केवल गौ वंश सेवा भाव हेतु आयोजित किया गया किसी भी व्यक्ति से कोई दवाव भाव के लिए नही किया गया कुछ गौ सेवक अपनी निष्ठा भाव से गौ वंश हेतु दान देकर समाज में व्याप्त झूठी नकली और बनावटी लोगो की मियाँ मिट्ठू वाली छवि को ठेंगा दिखा गये*


*झूठे और बनावटी लोगो पर चर्चा ना करने की रखी गयी समारोह में सर्त*


*समाज सेवी लोगों नें बीना भाटी और मेघराज भाटी जैसे लोगों से बात बे बात पैसे खर्चा ना कराने और छोटी छोटी बाते जन्म दिन उद्धघाटन व्यक्तिगत कार्यों पर परेसान ना करने और उनपर भी परिवार के खर्चा हैं पर चर्चा करते हुए समाज को ऐसा ना करने की सलाह देते हुए कहा पिछली बार इसी समाज द्वारा जिला पंचायत जैसा चुनाव हराने पर भी चर्चा की अबकी बार दोबारा ऐसी शर्मनाक हरकत ना करने और इतने समय से इनकी सेवा का कर्ज चुकाने की बात कही*



*भव्य समारोह का उद्धघाटन ककोड़ नगर के चेयर मैन श्री मोहित सिंघल जी द्वारा किया गया*


*राकेश भाटी जी पूर्व प्रधान अलीपुरा*

जी ने दिया गौ वंश के लिए स्व इक्छा दान सभी नें किया धन्यवाद


*बीना भाटी जी एवम मेघराज भाटी जी ने दिया गौ वंश के लिए दान नॉएडा से आकर हुए कार्यक्रम में शामिल सभी नें किया धन्यवाद*


*स्व इक्छा दान देने वाले अन्य समाज सेवी भी बने धन्यवाद के पात्र*


समारोह में समाज सेवी *बीना भाटी* एवम *मेघराज सिंह भाटी* *जी के आगमन पर सभी उपस्थित समाज सेवी सहित सर्व जन ने किया सम्मान*  

*10 वर्षों से भी अधिक समय से किये जा रहे उनके अथक प्रयास और समाज हित में किये गये या किये जा रहे कार्यों पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ समाज सेवियों नें अभी हाल ही में चर्चा का विषय बनी हुई खबर हमारे सम्मानित ग्राम अरानियाँ कमालपुर की बाल्मीकि समाज की बेटी के लिए दिये गये दहेज के सामान जो हमारे सम्मानित ग्राम आजमपुर हुसैनपुर के निवासी दंपत्ति बीना भाटी जी और मेघराज भाटी जी नें दिया है पर चर्चा हुई*


*चर्चा का मुद्दा खर्चा*

*सिकंदराबाद की इस जिला पंचायत सीट पर सबसे ज्यादा अभी तक दान में खर्चा करने वाले पहले उम्मीदवार बन चुकें हैं बीना भाटी और मेघराज भाटी जी* 

समाज सेवियों के बीच ये मुद्दा बना चर्चा का विषय


8

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال