डॉयल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को रास्ते में मिले लावारिस बैग (01 लाख 95 हजार रुपये व अन्य सामान) को उसके मालिक का पता कर सुपुर्द

डॉयल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को रास्ते में मिले लावारिस बैग (01 लाख 95 हजार रुपये व अन्य सामान) को उसके मालिक का पता कर सुपुर्द 





बुलंदशहर। पीआरवी-5550 पर तैनात का0 चन्द्रपाल व होमगार्ड आफाक हुसैन को थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुकीमपुर में बुद्धवार पैठ के पास एक बैग मिला जिसमें 1,95,000/- रुपये व कुछ अन्य सामान था। पुलिस ने अथक परिश्रम करते हुए बैग मालिक निशा किन्नर का पता किया तथा बैग व रूपये उसके सुपुर्द किये गये। बैग व रुपये मिलने पर निशा किन्नर व जनता के लोगो ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया हैं।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال