कलयुगी फौजी बेटे ने पिता को गोली मार कर उतारा मौत के घाट


 

लोधा:क्षेत्र के गांव ल्होसरा में रिटायर्ड फौजी किशन पाल का अपनी पत्नी प्रीती से किसी बात पर झगड़ा हो गया ज्यादा झगड़ा होने पर पत्नी अपने देवर नरसिंह के घर पहुंच गई वहां भी फौजी उसके पीछे-पीछे पहुंच गया विवाद बढते देखकर किसी ने फौजी के सर में चोट मार दी तब फौजी गेट के बाहर आ गया तभी अचानक फौजी के पिता बनी सिंह (70) गेट में से झांक कर यह देख रहे थे कि बेटा गया या नहीं गया तभी बेटे ने पिता के ऊपर लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोपी बेटा सभी को धमकी देते हुए कह रहा था कि कोई पास में आया तो गोली मार दूंगा यह कहते हुए बंदूक लेकर वहां से भाग गया और परिवरीजन घायल वृद्ध को लेकर जिला अस्पताल ले गए जहां वृद्ध की मृत्यु हो गई इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की और आरोपी फौजी की तलाश में जुटी।

मृतक के परिवार में दो बेटे एवं एक बेटी विवाहित थे जिसमें छोटे बेटे की मृत्यु पहले ही हो चुकी है वृद्ध की मौत से परिवार में हाहाकार मच गया।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال