ब्रेकिंग न्यूज़ अलीगढ
🔜बीजेपी राज्य मंत्री ठा० रघुराज सिंह के घर में लाखों की चोरी,
🔜करीब 50 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है चोरी,
🔜कोठी में रखे करीब 500 ग्राम सोने के आभूषण, 5 किलो चाँदी की हुई चोरी,
🔜आभूषणों में जड़े हुए थे बेशकीमती डायमंड,
🔜पिछले कुछ दिनों से कोठी में रखे आभूषण धीरे-धीरे हो रहे थे चोरी,
🔜कोठी में 20 साल से काम करने वाला नौकर सागर निकला चोर,
🔜नौकर सागर ने अपने साथियों रोहित और सचिन के साथ मिलकर चोरी को दिया अंजाम,
🔜शिकायत के बाद पुलिस ने नौकर सागर को पकड़ा,
🔜चोरी किये गए सोने के कुछ आभूषण पुलिस ने किए बरामद,
🔜पुलिस कर रही है पकड़े गए चोर नौकर से पूछताछ,
🔜बन्नादेवी इलाके के गभाना हाउस गौड़ नगर ITI रोड राज्यमंत्री ठा० रघुराज सिंह की आलीशान कोठी की घटना।