*IND VS PAK: दिवाली के दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, मैच में होगी चौके - छक्कों की बारिश


 *IND VS PAK: दिवाली के दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, मैच में होगी चौके - छक्कों की बारिश*

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने की दीवानगी पूरी दुनिया में है. क्योंकि दोनों देशों के फैंस हर जगह फैले हुए है. हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच इमर्जिंग एशिया कप में मुकाबला देखने को मिला था.

जहां भारतीय टीम ने बाजी मार ली थी. मगर इस मैच के दौरान खूब गर्मागर्मी देखने को मिली थी. अब दिवाली के दिन एक बार फिर दोनों देशों के बीच क्रिकेट की जंग होने वाली है. ये मैच कब और कहा खेला जाएगा. इन सभी सवालों का जवाब हम आपको देगें.

*भारत और पाकिस्तान की टक्कर*


हॉन्ग कॉन्ग सिक्स 2024 टूर्नामेंट की शुरुआत 7 साल के बाद एक बार फिर होने वाली है. जिसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सहित टॉप की टीमें हिस्सा लेने वाली है. इस टूर्नांमेंट में हर टीम की तरफ से 6 खिलाड़ी खेलते है. जबकि सारे विकेट गिरने पर ही टीम को ऑल आउट माना जाता है.


इस टूर्नांमेंट में ही भारत और पाकिस्तान की भिड़त होने वाली है. भारत का मैच पाकिस्तान के साथ 1 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे खेला जाएगा. इस टूर्नांमेंट में भारतीय टीम की कप्तानी रोबिन उथप्पा के हाथों में होगी.

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال